अफगानिस्तान : तालिबान ने तीन और सूबों की राजधानियों पर किया कब्जा


 अफगानिस्तान में तालिबान ने तीन और सूबों की राजधानियों और सेना के स्थानीय मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है
. इसके साथ ही देश के पूर्वोत्तर हिस्से पर चरमपंथी संगठन का पूर्ण कब्जा हो गया है . यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी . अब तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान का दो तिहाई हिस्सा चला गया है . पूर्वोत्तर में बदकशान और बगलान सूबे की राजधानी से लेकर पश्चिम में फराह प्रांत तक तालिबान के कब्जे में चला गया है , जिससे देश की संघीय सरकार पर अपनी स्थिति मजबूत करने का दबाव बढ़ गया है , क्योंकि कुंदुज प्रांत का अहम ठिकाना भी उसकी हाथ से निकल गया है . इस बीच , अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान के कब्जे वाले इलाके से घिरे बाल्ख सूबा पहुंचे हैं , ताकि तालिबान को पीछे धकेलने के लिए स्थानीय सरदारों से मदद मांगी जा सके . तालिबान की बढ़त से फिलहाल काबुल पर सीधे तौर पर खतरा नहीं है , लेकिन सरकार दूर - दराज के इलाकों पर अपना नियंत्रण खोती जा रही है .

Post a Comment

0 Comments