एसबीआइ : एक महीने में चार बार से ज्यादा निकासी पर लगेगा चार्ज


 बैंक से जुड़े नियमों में एक जुलाई से देशभर में कई बदलाव हो जायेंगे . इनका सीधा असर आपकी पॉकेट और जिंदगी पर पड़ेगा . एसबीआइ और आइडीबीआइ से आज ( एक जुलाई ) पैसा निकालना महंगा होनेवाला है . एसबीआइ अब मूल बचत बैंक जमा ( बीएसबीडी ) खाताधारकों से एक महीने में चार मुफ्त लेन - देन से अधिक नकद निकासी पर शुल्क लेगा . एसबीआइ ने कहा कि वह बैंक शाखाओं , एसबीआइ एटीएम या अन्य बैंक के एटीएम से चार मुफ्त नकद निकासी से अधिक लेन - देन के लिए प्रति नकद निकासी पर 15 रुपये शुल्कलेगा . इस पर जीएसटी अतिरिक्त होगा . इसी तरह , चेक बुक सेवाओं के लिए एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक निःशुल्क होंगे . इसके बाद चेकबुक के 10 पन्नों पर 40 रुपये और 25 पन्नों पर 75 रुपये का शुल्क लिया जायेगा .

Post a Comment

0 Comments