ज्यादातर स्कूलों ने सीबीएसई को भेज दिये 10 वीं के मार्क्स


 सीबीएसइ स्कूलों को 10 वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार कर 30 जून तक उपलब्ध करा देना है . रांची सिटी के पूर्व सीबीएसइ को - ऑर्डिनेटर डॉ मनोहर लाल ने बताया कि रांची में वर्तमान 65 सीबीएसइ स्कूल हैं . इनमें से एक - दो को छोड़ सभी स्कूल ने 10 वीं के विद्यार्थियों के अंक अपलोड कर दिये हैं . शेष स्कूल भी हर संभव बुधवार तक बोर्ड की ओर से उपलब्ध परीक्षा पोर्टल के लिंक के जरिये 10 वीं के अंक अपलोड कर देंगे . इधर , विभिन्न स्कूल के प्रार्चायों ने बताया कि 10 वीं के रिजल्ट को तैयार करने में स्कूलों को समय दिया गया था . रिजल्ट में किसी भी तरह की गलति न हो , इसके लिए मूल्यांकन कमेटी के सदस्यों के अलावा कमेटी के अध्यक्ष ( स्कूल के प्राचार्य ) ने इन्हें निजी स्तर पर दो से तीन बार चेक कर अपलोड किया है . बोर्ड को स्कूल की ओर से अंक मिलने के बाद 20 जुलाई तक रिजल्ट जारी होने की बात कही गयी है .

पोर्टल का कैलकुलेशन सिस्टम करेगा डाटा की जांच : 12 वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए सीबीएसइ 30-30-40 का मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया है . इसमें विद्यार्थी के 10 वीं , 11 वीं और 12 वीं के विभिन्न परीक्षाओं के अंक से रिजल्ट तैयार होगा . बोर्ड ने वैसे विद्यार्थी जो एक ही स्कूल से 10 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई कर रहे हैं का डाटा और वैसे विद्यार्थी जो किसी दूसरेे बोर्ड से सीबीएसइ प्लस टू में शामिल हुए का डाटा अलग तैयार करने की बात कही है . स्कूल की ओर से उपलब्ध कराये गये अंक सीबीएसइ पोर्टल में मौजूद कैलकुलेशन सिस्टम से भी जांच किये जा रहे हैं . 10 वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट स्कूल को दिये गये रिकॉर्ड व विषय के अधिक अंक के आधार पर किया जा रहा है . वहीं , 12 वीं के रिजल्ट के लिए स्कूल को केवल 10 वीं

Post a Comment

0 Comments